चंबा, 4 जुलाई : विधानसभा उपाध्यक्ष ने शनिवार को हल्के की ग्राम पंचायत गुईला का दौरा कर पंचायत में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। लोगों से बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि इस गांव में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। पंचायत के गांव मनसा, गुवाड़ी,जलोढ इत्यादि में बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए विद्युत बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत आपूर्ति लाइनों के स्पेन को कम करने के लिए भी कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में विद्युत समस्या के समाधान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी जल्द स्थापित करने की बात कही। स्थानीय लोगों द्वारा चंदडोढ़ से गुईला व मनसा गांव तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी तीन चार माह के दौरान इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण के लिए 30 लाख रुपयों की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही समाधान भी किया। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।