सुंदरनगर,01 जुलाई : सुंदरनगर पुलिस ने अवैध शराब बेचने पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कमल कांत पुलिस दल के साथ ग्राम पंचायत जुगाहन में गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में दो लोग अवैध शराब बना कर उसे बेचने का कार्य करते है। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला व पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply