चंबा, 24 जून : शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पी.ई.टी ) की भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुरूप दिव्यांग दृष्टिबाधित के लिए आरक्षित एक पद को बैच के अनुबंध आधार पर भरा जा रहा है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा ने बताया कि पीईटी के पद को अनुबंध आधार पर स्थिर वेतनमान, मूल वेतन 10300+3200 ग्रेड पे व ग्रेड पे का 150 प्रतिशत के अनुसार भरा जाएगा। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए प्रार्थी को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह दिव्यांग दृष्टिबाधित ( यू आर विजुअल इंपेयर्ड) के लिए भरा जा रहा है।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार पात्र अभ्यर्थी आवेदन सादे कागज पर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा के नाम पर 30 जून शाम 5:00 बजे तक भेज सकते है। आवेदन पत्र में प्रार्थी अपना पूर्ण बायोडाटा अपने स्थाई पते तथा अपनी शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की स्थापित प्रतियों सहित सलंगन करें। अधूरे अस्पष्ट आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे काउंसलिंग की तिथि विभाग द्वारा आवेदकों को पत्राचार द्वारा सूचित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम पचास प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और एच.पी. द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय, बोर्ड से दो शैक्षणिक वर्षों की अवधि के शारीरिक शिक्षा में (डी.पी.एड) डिप्लोमा होना चाहिए या एच.पी. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पचास प्रतिशत अंकों (बीपीएड) के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री या एचपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में पचास प्रतिशत अंकों के साथ एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।