कुल्लू, 22 जून : जिला के लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है, कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नशाला गांव के बैनी ठाकुर , प्रेम चंद राणा, हरी कृष्ण और मोहन लाल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक हुए विभिन्न विकासात्मक कार्यों तथा करोड़ों की चल रही विकासात्मक परियोजनाओं से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैनी ठाकुर, प्रेम चंद राणा, हरी कृष्ण और मोहन लाल का भाजपा की नीतियों कार्यक्रमों तथा विकास में विश्वास करते हुए भाजपा में आने पर इनका पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे है।
उन्होंने भाजपा में शामिल होने पर इन सभी लोगों का दिल से स्वागत किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा में उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।