चंबा, 22 जून : विधानसभा उपाध्यक्ष ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत दूरदराज ग्राम पंचायत गुईला का दौरा कर पंचायत में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि चंदडोढ़ से गुईला व मनसा गांव तक जल्द सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर टोकन मनी के रूप में 30 लाख रुपयों की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
लोगों को आश्वस्त करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। गुईला पंचायत के गांव मनसा, गुवाड़ी,चंदडोढ़ में बिजली की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर डॉ. हंसराज ने अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में विद्युत समस्या के समाधान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी स्थापित करने को कहा। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही समाधान भी किया।
इस दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भी जागरूक किया। सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण का 3 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसमें निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों से आह्वान किया है कि टीकाकरण के इस विशेष अभियान का लाभ अवश्य उठाएं। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।