चंबा, 21 जून : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डीसी राणा ने प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अधीन तथा रिटर्निंग ऑफिसर पुस्तिका 2019 के अध्याय -2 के पैरा 2.11.1 में वर्णित निर्देशों के अनुपालना करते हुए जिला चंबा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2 भरमौर अनुसूचित जनजाति के मतदान केंद्रों की सूची में परिवर्तन किए हैं। मतदान केंद्रों की सूची में परिवर्तन जनसाधारण की जानकारी हेतु जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2 भरमौर अनुसूचित जनजाति के विद्यमान मतदान केंद्र 12 घंघीत राजकीय माध्यमिक पाठशाला करयास मधयाणी को मतदान केंद्र की सूची में संशोधित किया गया है, जिसके स्थान पर विद्यमान मतदान केंद्र 12 घंघीत राजकीय प्राथमिक पाठशाला करयास मिंगयाणी किया गया है।
इसी प्रकार से विद्यमान मतदान केंद्र 21 हिलोर राजकीय प्राथमिक पाठशाला हिलोर को विद्यमान मतदान केंद्र 21 हिलोर राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिलोर मतदाता सूची में जनसाधारण की जानकारी हेतु संशोधित किया गया है।