सोलन,19 जून : स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव विद्युत विभाग द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार को प्रदेश के जिला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में रूफटॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन कर मनाया गया। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने विद्युत के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 190 करोड़ की सहायता राशी दी है। जिस से कि हिमाचल में विद्युत के क्षेत्र में सुधार किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी विभाग द्वारा स्थापित 50 किलो वाॅट सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोलन में किया। इस रूफटॉप सोलर प्लांट से एक दिन में 165 यूनिट उत्पन्न होगी जो कि सोलन के इस विद्युत कार्यालय के लिए उपयोगी साबित होगी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने इस योजना के लिए 190 करोड़ रुपये का बजट दिया है। जिसके तहत प्रदेश की 54 नगर परिषद व नगर निगमों में विद्युत के क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सोलन में 44 लाख रुपये की लागत से सोलर रूपटाॅफ प्लांट का शुभारंभ किया गया है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए बजट से विद्युत क्षेत्र में कार्य कर प्रदेश में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।