रिकांगपिओ,9 जून : पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर एस.आर. राणा ने कहा कि विदेश में नौकरी पाने को लेकर असामाजिक तत्वों/ठगों के झांसे में न आए। राणा ने कहा कि जो भारतीय नागरिक रोजगार की तलाश में विदेश जाते हैं व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विदेश में नौकरी प्राप्त करने की एवज में ठगे जाते हैं और उनसे मोटी रकम वसूली जाती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा एवं विदेश जाने वाले इच्छुक आवेदक केवल सरकार द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में ही आवेदन करें न कि किसी अन्य व्यक्तियों/बिचौलियों के प्रलोभन में आकर उनके चक्कर में पड़े, ताकि आप किसी भी प्रकार के ठगी से बच सकें ।
Leave a Reply