ऊना,8 जून : उपमंडल गगरेट में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। पुलिस का खुफिया तंत्र अवैध शराब की तस्करी रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जिला ऊना पुलिस के विशेष जांच दल ने मवां सिंधिया में 10 पेटी देसी शराब की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि गांव मवां सिंधिया में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात 12 बजे के करीब मवां सिंधिया में दबिश दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां शराब की लोडिंग अनलोडिंग कर रहे लोग भाग गए लेकिन शराब की दस पेटी वहीं रह गई। पुलिस ने शराब बरामद करके अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हैरानी का विषय ये भी है कि गगरेट पुलिस को इस शराब की तस्करी की भनक क्यों नहीं लगी, जबकि ऊना से विशेष जांच दल यहां आकर शराब बरामद कर रहा है।
इस मामले में सवाल ये भी उठता है कि पुलिस ने सिर्फ शराब बरामद की, जबकि सूचना ये थी कि वहां पर एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में शराब लोड की जा रही है, तो ऐसे में पुलिस ने किस तरह से दबिश दी कि आरोपित भाग गए। जबकि सूचना पहले से थी इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने 120 बोतल शराब संतरा मार्का देसी शराब बरामद की है व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।