एमबीएम न्यूज़ / ऊना
सदर थाना हरोली के तहत घालुवाल में प्रवासी मजदूरों की करीब 80 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। आग की घटना में झुग्गी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने की बाद दमकल विभाग की करीब 6 गाड़ियां पहुँची। लेकिन एक भी झुग्गी को सुरक्षित नहीं बचा पाई। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक झुग्गी के चूल्हें में लगी आग भड़क उठी और तमाम झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह घालुवाल स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गी में अचानक आग लग गई।
देखते की देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। प्रवासी मजदूर कुछ संभल पाते तब तक आग भड़क गई और सभी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना में लाखों का सामान औऱ अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्रवासी सुनीता देवी ने बताया कि आग में 45,000 रुपए ओर सारा समान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँच गई। डीएसपी हरोली धनंजय ने बताया कि पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है और जांच जारी है।