एमबीएम न्यूज़/ ऊना
फलों और सब्जियों की गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग हरकत में आया है। विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर जगदीश धीमान ने टीम के साथ ऊना शहर में फल-सब्जियों की रेहडिय़ों, सब्जी बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस चैक किए। प्रशिक्षण के दौरान ज्यादातर रेहड़ी मालिकों के पास लाइसेंस नहीं मिल पाया। लाइसेंस न मिलने पर सहायक आयुक्त ने सभी को गत 15 दिवस के अंदर-अंदर खाद्य अधिकारी से अपना लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी। लाइसेंस न बन पाने पर रेहड़ी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर ने दुकानों और रेहडिय़ों पर पड़े खराब फल और सब्जियों को फैंकने के आदेश दिए। बता दें कि बुधवार को हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग ने ऊना में फल और सब्जी की दुकानों और रेहडिय़ों पर दबिश देकर खाद्य लाइसेंस और गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान इस दौरान अधिकतर रेहड़ी मालिकों के के पास खाद्य लाइसेंस नहीं थे। जिस पर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर जगदीश धीमान ने रेहड़ी वालों को एक सप्ताह के भीतर खाद्य लाइसेंस बनवाने को कहा और बताया कि लाइसेंस के बिना कारोबार करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।