एमबीएम न्यूज़/ धर्मशाला
शहरी विकास आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में नई योजनाएं आरंभ की गई हैं। इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान है। सभी शिक्षण संस्थाओं में आधुनिक सुविधाएं व पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। इस वर्ष शिक्षा के लिए 7598 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के नेरटी में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नेरटी के भवन में अतिरिक्त कमरों के निर्माण का शिलान्यास करने के उपरांत बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों व कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।
इसके लिए सरकार शैक्षणिक संस्थाओं में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। विद्यालयों में आईसीटी लैब प्रयोगशालाओं में वर्तमान आधारभूत सरंचना को सुदृढ़़ करके विद्यालयों में वीडियो सम्मेलनों कक्षों की स्थापना की जाएगी।