वी कुमार/मंडी
जिला में 2 अलग अलग घटनाओं में 2 महिलाओं ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गैहरा के शैलग गांव में सामने आया है जहां एक 23 वर्षीय विवाहिता ने फोन व चार्जर को लेकर कहासुनी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार सुमन कुमार ने अपनी मृतक पत्नी रितिका को मोबाइल चार्जर और फोन के बारे में पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया और अपने मायके जाने के लिए कहा।
लेकिन पति ने महिला से कहा कि अभी 22 मई को ही मायके से अपने घर आई थी। महिला के न मानने पर उसके पति ने अपने ससुर को फोन कर यह बात बताई। बेटी ने अपने पिता से बात न करते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया। महिला का पति जब शाम को करीब 5 बजे घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को आवाजें लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जैसे ही वह अपने कमरे की खिड़की के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे से लटक रही है। महिला के पति ने दरवाजे को तोड़ कर कमरे में लगे पंखे से पत्नी को नीचे उतारा तब तक पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी।
दूसरे मामले में चोलथरा के समीप कांगू का गलू में 2 बच्चों की मां ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। महिला अपने पति की शराब पीने की लत से परेशान थी। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने परिजनों को एक दिन पहले ही बड़ा कदम उठाने को लेकर सूचित किया था। जिस पर सोमवार सुबह वह बेटी के घर पहुंचे, लेकिन महिला को फंदे में लटक कर वह दंग रह गए। घटना के वक्त घर में कोई भी नहीं था। बेटी से मिलने व उसके पति को समझाने के लिए ही उसकी मां व भाई घर आया था। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्र पाल सिंह ने दोनों सुसाइट केस की पुष्टि की है।