एमबीएम न्यूज/शिलाई
ग्राम पंचायत कमरऊ में एक स्कूली छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मैडिकल कालेज नाहन के लिए रैफर किया गया है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों निगला है, या फिर गलती से जहरीला पदार्थ निगला गया है।
जानकारी अनुसार छात्रा ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया और स्कूल चली गई। लेकिन स्कूल में छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया और छात्रा को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पंहुचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्रा को मैडिकल कालेज नाहन के लिए रैफर कर दिया गया है। पांवटा साहिब के चिकित्सकों के अनुसार छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के मामले में छात्रा को रैफर किया गया है।