जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के लोक सभा चुनाव के दौरान 14 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। उपायुक्त किन्नौर बीएसएनएल व वेब कास्टिंग के लिए सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ बैठक में बताया।
उन्होने बीएसएनएल अधिकारियों को वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित मतदान केंद्रों पर नेटवर्क सुविधा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए, ताकि 19 मई को होने वाले चुनाव के दौरान इन मतदान केंद्रों पर सुचारु रूप से वेब कास्टिंग करवाई जा सके। गोपाल चंद ने कहा कि जिले के ब्रेलंगी, कल्पा-1, कल्पा-2, तेलंगी, रिकांगपिओ-1, रिकांगपिओ-2, खवांगी, तांगलिंग, पोवारी, सांगला-1, सांगला-2, टापरी, भाबानगर-1 व भाबानगर-2 मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला में दो आदर्श मतदान केंद्र कल्पा-1 व कल्पा-2 में स्थापित किए जाएंगे। 1890 में बने प्राथमिक पाठशाला कल्पा में स्थापित मतदान केंद्र पर देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में दो महिला मतदान केंद्र रिकांगपिओ-1 व रिकांगपिओ-2 बनाएं गए हैं। जहां महिलाएं मतदान कर्मियों द्वारा ही सारी चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा।