एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
ढालपुर स्थित साइंस स्कूल के छात्र प्रणव सिंह का चयन ओडिसा के भुवनेश्वर के कलिंग
इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में हुआ। प्रणव ने यह उपलब्धि हिमाचल बोर्ड के 12वीं कक्षा (नाॅन मेडिकल) संकाय की वार्षिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उतीर्ण करने के बाद प्राप्त की है। प्रणव सिंह ने इस प्रवेश परीक्षा में 8381वां स्थान प्राप्त किया है।
उसका चयन आईटी ब्रांच में हुआ। प्रणव के पिता डाॅ. रणधीर सिंह हिमाचल सरकार के वैटनरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। माता नमिता सिंह एक अन्य निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर कुल्लू साइंस स्कूल के सभी अध्यापक एवं प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेश कुमार, मोहन कपूर ने इस उपलब्धि पर प्रणव एवं उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने प्रणव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।