एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
गर्मियों के मौसम के चलते क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति टुल्लू पंप का अनाधिकृत प्रयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसका कनेक्शन हमेशा के लिए काट दिया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व उसे चेतावनी देते हुए दो बार जुर्माना करने का भी प्रावधान रखा गया है।
विभाग के एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि क्षेत्र में कई लोग टुल्लू पंप का अनाधिकृत प्रयोग करके पेयजल सप्लाई के समय सीधे ही पंप लगा कर आवश्यकता से अधिक मात्रा में पानी एकत्रित करते हैं। जिससे अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। इसी समस्या से निपटने के लिए उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति यदि ऐसा करता हुआ पाया गया तो पहली बार उसे 200 रूपये जुर्माना देना होगा। जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर उससे 500 रूपये जुर्माना वसूला जाएगा।
यदि फिर भी वह नहीं मानता तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उसका कनेक्शन दोबारा जारी नहीं किया जाएगा। धीमान ने बताया कि मिल रही शिकायतों के अनुसार लोग ज्यादा पानी एकत्रित करके अपने किचन गार्डन आदि में भी यही पेयजल प्रयोग करते हैं जो कि सरासर गलत है। पेयजल को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोगों की हरकतों से कई लोगों तक पेयजल कम मात्रा में पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए विभाग कई कदम उठाने जा रहा है। इस कार्य के लिए विशेष टीमों का गठन किया जा रहा है। जिससे औचक निरीक्षण करके विभाग को रिपोर्ट देंगे। राजेश धीमान ने कहा कि टुल्लू पंप का अनाधिकृत प्रयोग करके आवश्यकता से अधिक पेयजल एकत्रित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।