एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
उपायुक्त लाहौल स्पीति, अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को भारतीय वायु सेना के हैलीकाॅप्टर के माध्यम से अतिरिक्त 100 बैलेट युनिट और कुछ मतदान सामग्री पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि मण्डी संसदीय क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों के नामांकन भरने के बाद सभी मतदान केंद्रों में दो-दो बैलेट यूनिट लगने हैं।
उन्होंने बताया कि मण्डी संसदीय क्षेत्र के लाहौल घाटी में अत्याधिक बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग से प्रदेश के अन्य भागों से कटे होने के कारण बैलेट यूनिटों को भारतीय वायु सेना के हैलीकाॅप्टर से मण्डी से लाहौल पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के हैलीकाॅप्टर से अतिरिक्त बैलेट युनिट और मतदान सामग्री प्रातः 10 बजे स्टींगरी हेलीपेड़ पहुंचाया गया। आने वाले दिनों में बैलेट युनिट की कमीश्निंग के पश्चात स्पीति घाटी के लिए भी हैलिकाॅप्टर से रवाना कर दी जायेंगी।