एमबीएम न्यूज़/ धर्मशाला
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों, होमगार्डस तथा पुलिस के जवानों, सैनिकों तथा चुनावी डयूटी में रहने वाले एचआरटीसी के कर्मचारियों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट, ईडीआई के माध्यम से मतदान की सुविधा का प्रावधान किया गया है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बुधवार को चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए मतदान की सुविधा के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने पुलिस प्रशासन, एचआरटीसी प्रबंधन, होमगार्ड के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट तथा ईडीआई से मतदान सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही ईवीएम के स्ट्रांग रूम इत्यादि की सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारियां हासिल की जा सकती हैं इसके साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट का टेªनिंग मेड्यूल के बारे में भी इस ऐप पर सुविधा उपलब्ध है।
उन्होने कहा कि टोल फ्री 1950 पर भी वोटर जानकारियां हासिल कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम भी आरंभ किया गया है। इसके तहत विभिन्न स्तरों पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुगम मतदान का थीम आधारित किया गया है। दिव्यांगों को पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के लिए चुनाव विभाग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।