एमबीएम न्यूज़/ कांगड़ा
कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड में बच्चों को प्रातः कालीन सभा के दौरान मतदान के महत्त्व के बारे में बताया गया। प्रयोगात्मक तरीके से मतदान प्रक्रिया से बच्चों को भी रूबरू करवाया गया।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस प्रयोगात्मक प्रक्रिया में भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अपने माता-पिता तथा रिश्तेदारों को मतदान के दिन वोट डालने के लिए जरूर जागरूक करेंगे।
विद्यालय के भाषा अध्यापक विनोद शर्मा व राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता देशराज ने बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। चुनाव के महत्त्व का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया ताकि हिमाचल प्रदेश में 100 फीसदी मतदान हो सके।