जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में कल्पा खंड के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को एक व आठ मई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति और मॉप-अप दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. पदम सिहं नेगी ने की। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत 17 हज़ार 230 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डॉ. नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर यह दवाई सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सभी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भी उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि जो बच्चें 1 मई को यह दवाई लेने से छुट जाते है तो उन्हें 8 मई को मॉप-एप दिवस पर यह दवाई दी जाएगी। नेगी ने कहा कि एल्बेंडाजॉल दवाई सभी के लिए सुरक्षित और असरदार दवाई है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी आरसीएच यूनिट1, डॉ. एस एस नेगी ने उपस्थित लोगों जानकारी देते हुए कहा कि एक मई 2019 को कृमि नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई दी जाएगी।
उन्होने बताया कि सभी स्कूलों और आंगनवाडी में उपस्थित बच्चों को यह खुराक दी जाएगी। डॉ. एसएस नेगी ने बताया कि कृमि नियंत्रण से खून की कमी और पोषण स्तर में सुधार आता है। बच्चों में सीखने की क्षमता में भी सुधार आता है। उन्होंने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है। उन्होने कहा कि यह दवाई बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है। बच्चों को कृमि मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वें एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।