जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूपी में चित्रकला, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिए एक रैली का भी आयोजन किया।
पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सेना देवी ने कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमे बडी संख्या में छात्र व छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मतदाताओ को लोक सभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना है।
यह छात्र रहे अव्वल
चित्रकला प्रतियोगिता में हेम लता प्रथम, सुरभी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में अनीता सोनी ने प्रथम तथा अवन्तिका ने द्वितीय तथा भाषण प्रतियोगिता में महक नेगी ने प्रथम तथा रूमिला नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रैली में पाठशाला की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सैना देवी के अलावा अलका नेगी, जोगिन्द्र सिहं, चैन सिहं, संगीता, संजीव नेगी तथा स्थानीय नागरिक पंचम देवी, विद्या देवी, नित्या देवी, शीला देवी तथा बीरवल ने भाग लिया।