एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर टिकरा बाबडी क्षेत्र में एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
नगर परिषद वार्ड नम्बर-11 के पार्षद राहुल बौद्ध उर्फ गोलू ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है, कि वे सावधान रहें। अपने पालतू पशुओं को भी बाहर न रखें। उन्हें अंदर सुरक्षित जगह रखें।
उन्होंने बताया कि टिकरा बाबड़ी नाले में तेंदुआ देखा गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के शास्त्री नगर स्थित बगीचे और नाले के आस-पास में भी तेंदुआ दिखाई दिया था। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है, कि अगर कोई भी इस बारे में जानकारी हो तो वन विभाग के अधिकारी के निम्न मोबाइल नंबर -70183-34330,01902-222510 पर इसकी जानकारी दें।