वी कुमार/ मंडी
दिवंग्त वन कर्मी बृज लाल के परिवार को अभी तक सरकार की तरफ से आर्थिक मदद न मिलने पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया। वहीं महासंघ ने अपने स्तर पर 61 हजार की धनराशि एकत्रित करके पीडि़त परिवार को देकर आर्थिक मदद देने का प्रयास किया है। यह राशि महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर की अगुवाई में दिवंग्त वन कर्मी बृज लाल के निवास स्थान पर जाकर उनकी धर्मपत्नी को सौंपी।
बता दें कि बृज लाल बलद्वाड़ा तहसील के जवाली गांव का रहने वाले थे। बीती 31 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि बृज लाल पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में पूरी सक्रियता से भाग ले रहे थे। नरेश ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय बृज लाल के परिवार को सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ चाहता है कि परिवार को यह आर्थिक लाभ जल्द से जल्द अदा किए जाएं। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत जो भी कर्मचारी आते हैं उनके परिवारों को विपदा की स्थिति में ऐसी ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इन्होंने सरकारों से मांग उठाई है कि पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि कर्मचारियों का शोषण बंद किया जा सके। इस मौके पर राज्य उपप्रधान अरुण धीमान, जिला प्रधान प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष टेकचंद, सरकाघाट ब्लाक के प्रधान अजय, सुरेंद्र, सुनील व अजय सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।