अमरप्रीत सिंह/ सोलन
सोलन यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत ऋण लेने वाले प्रतिभागियों लिए 10 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें उनको मार्किट मानेजमेंट, टाइम मेनेजमेंट बुक किपिंग, टेक्स, बिजनेस प्लान बैंकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही व्यक्तिगत विकास पर भी बल दिया जाएगा। इस अवसर पर यूको आरसेटी के निदेशकविक्रम ठाकुर ने बताया कि यूको आरसेटी आगामी समय में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमो जैसे महिला टेलर, डेयरी फ़ार्मिंग, फास्ट फूड बनाना तथा जूट बैग बनाना आदि विषयो पर प्रशिक्षण देने जा रहा हैं जो भी इछूक प्रतिभागी इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हो वे यूको आर सेटी के टेलीफ़ोन संख्या (01792-220936) पर संपर्क कर सकते है।
साथ ही निदेशक ने यह भी बताया की यूको आरसेटी में सभी प्रशिक्षण निः शुल्क करवाए जाते हैं। ताकि ग्रामिण युवक युवतियां आत्म निर्भर बन सके।