एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
16 अप्रैल को एक पूर्व सैनिक के मकान को जेसीबी मशीन से गिराने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 9 लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि मामले में प्रयोग की गई जेसीबी मशीन जब्त कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बातामंडी में पूर्व सैनिक योगेंद्र सिंह का पड़ोसी के साथ रास्ते को लेकर विवाद चला हुआ था। इसी बीच 16 अप्रैल को जब योगेंद्र सिंह अपने बेटे की शादी के चलते विकासनगर गया हुआ था तो मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी ने जेसीबी मशीन लगाकर मकान को गिरा दिया था।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने पूर्व सैनिक को इसकी सूचना दी थी। लेकिन जब तक परिवार मौके पर पंहुचा था आरोपियों ने पुरा मकान गिरा दिया था। पांवटा साहिब पुलिस के अनुसार मामले में 9 लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लेकर जेसीबी कब्जे में ले ली है। पुलिस मामले में अगामी कार्रवाई कर रही है। लेकिन जब तक परिवार मौके पर पंहुचा था आरोपियों ने पुरा मकान गिरा दिया था। पांवटा साहिब पुलिस के अनुसार मामले में 9 लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लेकर जेसीबी कब्जे में ले ली है। पुलिस मामले में अगामी कार्रवाई कर रही है।