जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
ठंगी गांव के पिवर नामक स्थान पर खुड में रखे 114 भेड़-बकरियों में से 20 भेड़-बकरियों को तेंदुए द्वारा मारे जाने की घटना सामने आई है। पंचायत प्रधान ठंगी सत्य प्रकाश बोरस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ठंगी निवासी राकेश कुमार ने आम दिनों की तरह अपने 114 भेड़-बकरियों खुड में बंद किए हुए थे। दो दिन पूर्व देर रात 12 बजे के बाद तेंदुए ने खुड का दरवाजा तोड़ कर 20 भेड़ बकरियों को मार दिया।
घटना की सूचना वन विभाग सहित पशुपालन विभाग को दे दी गई है। जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। पंचायत प्रधान ठंगी सत्य प्रकाश बोरस ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए ऐसे खूंखार जंगली जानवरों पर नकेल कसने की मांग की है।
अन्यथा क्षेत्र में इससे भी बड़ी घटना होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने माल मवेशियों के साथ-साथ खेती बाड़ी को लेकर कई बार देर-सवेर जंगल की ओर आना-जाना रहता है। हर वक्त ग्रामीणों को जंगली जानवरों का डर बना रहता है। पंचायत प्रधान ने वन विभाग सहित प्रशासन को इस दिशा में समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।