एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत टोल फ्री नंबर 1950 पर वोटर आईडी कार्ड तथा बूथ मतदान अधिकारी के बारे में जानकारी हासिल करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिल सके। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी संदीप कुमार ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से सुगम मतदान का थीम निर्धारित किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता मतदान से संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नोमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम दर्ज किया जा सकता है। जबकि मतदाता सूचियों में किसी भी तरह के नाम कटवाए नहीं जा सकते हैं। स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है। इस ऐप के जरिए आम जन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा। सी विजिल ऐप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन जीपीएस वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 20102 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट पेपर भेजे जाएंगे ताकि सैन्य जवान भी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें। यह पोस्टल बैलेट पेपर सेना के सभी 17 सेगमेंट्स में भेजे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मतदान में ज्यादा से ज्यादा से लोग भाग लें। दिव्यांगों से लेकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला में 1611 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इन मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ताकि लोगों को मतदान करने में किसी भी तरह की दिक्कतें न आएं। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्तरों पर मतदान के लिए ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।