नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर की खुनी नहर से शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा घटनाक्रम में गत 24 मार्च को सुंदरनगर धनोटू-बग्गी मार्ग पर दयारगी में देर रात हुई बाईक दुर्घटना में 2 व्यक्ति बीएसएल नहर में गिरने के मामले में लापता चैलचौक निवासी यादव सिंह का शव 12 दिन बाद बीएसएल जलाशय से बरामद हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों व सुरक्षा गार्द द्वारा शाम के समय बीएसएल जलाशय में एक शव को तैरते हुए देखा। उसी समय घटना की सूचना बीएसएल जलाशय पर तैनात सुरक्षा गार्ड कर्मचारी ने सुंदरनगर पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत की अगवाई में मौका पर पहुंच गई। मौका पर तेज हवा और पानी के बहाव के कारण कड़ी मशक्कत के बाद सुंदरनगर पुलिस थाना टीम द्वारा शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि बीएसएल जलाशय से एक शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। मौके पर मौजूद परिजनों के अनुसार बरामद शव की शिनाख्त बीते 24 मार्च देर शाम बाईक दुर्घटना में लापता चैलचौक निवासी यादव सिंह के रूप में की गई है।