एमबीएम न्यूज़/शिमला
शिमला प्रेस क्लब का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव 5 अप्रैल को होगा। लगभग तीन साल के बाद प्रेस क्लब में चुनाव हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र 31 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन भरने की तारीख एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तय की गई है।
इसी दिन दो बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी। 3 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पांच अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। मतों की गणना शाम पांच बजे शुरू होगी व उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रेस क्लब शिमला के चुनाव में 12 पदों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें प्रधान, दो उपप्रधान, एक महासचिव, एक संयुक्त सचिव (आरक्षित महिला) और सात कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे। 250 के करीब सदस्य मतदान करेंगे।