अमरप्रीत सिंह/सोलन
चिकित्सकों की कमी से जुझ रहे सिविल अस्पताल सोलन में इन दिनों रोगियों को चोरियों का डऱ भी सता रहा है। यहां रोगियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। रोगियों का कहना है बीते विधानसभा चुनावों के दौरान भातपा पार्टी के नेता स्वास्थ्य सेवाओं में बदहाली को लेकर तत्कालीन सरकार को कोसते नजर आते थे, लेकिन भापजा पार्टी के सत्तासीन होने के बाद भी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। लगता है भाजपा जनता की समस्याओं को भूलकर राजनीति करने में व्यस्त है।
जिसका उदाहरण सोलन अस्पताल में देखने को मिल रहा है। यहां खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे कई सवाल भी उठाते हैं। सोलन में आए दिन चोरियों के मामले सामने आते हैं, ऐसे में अस्पताल में चोरियों का भय रोगियों में बना हुआ है। लेकिन सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने में अस्पताल प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। उधर, एसएमओ महेश गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में काई तकनीकी खराबी आई है। जिसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा ताकि अस्पताल में हो रही चोरी की घटनओ को रोका जा सके।