अमरप्रीत/सोलन
माचिस है क्या टेली फिल्म और टीवी सीरियल जय जय बजरंग बली में अपने अभिनय की प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अभिनेता मनुज वालिया द्वारा मां शूलिनी के शहर सोलन में एक रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर नई हिंदी फीचर फिल्म शूट की जा रही है। जिसको मुख्यत: जिला मुख्यालय सोलन की हसीन वादियों में और जिला शिमला के कुफरी में फिल्माया जाएगा। फिल्म की प्रथम चरण की शूटिंग सोलन शहर से की गई है।
मां शूलिनी देवी के शहर सोलन से सम्बन्ध रखने वाले मनुज वालिया इससे पहले माचिस है क्या टेली फिल्म बनाकर सुर्खियां बटोर चुके है। जिसके लिए कई संस्थाओं द्वारा उनके कार्य को सराहते हुए सम्मानित भी किया गया। वालिया की सोच थी कि हिमाचल प्रदेश के कई रमणीय एवं ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर तो अक्सर कई फिल्मों की शूटिंग होती ही रहती है। लेकिन सोलन शहर में अभी तक कोई फीचर फिल्म नही बनाई गई है।
वालिया द्वारा इस रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर एक प्रेमिका ओर 2 प्रेमियों की कहानी पर आधारित नई हिन्दी फीचर फिल्म जिला सोलन की हसीन वादियों में बनाने का निर्णय किया। विंड पिक्चर प्रोडक्शन हाउस मुम्बई के बैनर तले बनने वाली फिल्म की कहानी के लेखक व निर्देशक अमोल काले और सिनेमेटोग्राफर विकास गारला और रिक्की स्मिथ कर रहे है। इस फिल्म में मनुज वालिया और छोटे पर्दे की अभिनेत्री मयूरी अरोरा मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे है। जबकि मां की भूमिका मनुज की जन्मदाता मधु वालिया निभा रही है।
10 वर्ष टीवी सीरियलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके मनुज वालिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 फीचर फिल्में बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से पहली रोमांटिक व कॉमेडी हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग इनदिनों सोलन में की जा रही है।
अभिनेत्री मयुरी अरोडा ने कहा कि इस फिल्म में काम करके बेहद खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह हिमाचल की कई स्थानों पर शूट कर चुकी हैं। लेकिन जिस तरह का प्यार व स्नेह सोलन शहर के लोगों से मिला रहा है वह सराहनीय है।