एमबीएम न्यूज़/ऊना
एक सरकारी स्कूल में महिला सेवादार ने स्कूल के कुछ स्टाफ सदस्यों पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना एवं उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में दी है। पीडि़त महिला का आरोप है कि स्कूल का एक अध्यापक उस पर अभद्र टिप्पणियां करता है।
वहीं महिला सेवादार से अभद्र व्यवहार करने का गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने कड़ा विरोध किया है। महासंघ के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी हरकतें करना बहुत ही निंदनीय और गलत है। उन्होंने कहा कि महासंघ उक्त सभी अध्यापकों को चेतावनी देता है कि वे अपनी मर्यादा में रह कर काम करे। नहीं तो महासंघ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
महासंघ ने शिक्षा उपनिदेशक से मांग की है कि मामले की जांच कर ऐसे अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।