एमबीएम न्यूज/मंडी
लोकसभा चुनावों को लेकर अपने गृहक्षेत्र में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर सक्रिय हो गए हैं। कोटाधार पंचायत में आयोजित डोर टू डोर, चलो पंचायत की ओर, कार्यक्रम में उन्होंने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधायक की नाकामियों से द्रंग की 6 पंचायतें टीसीपी के दायरे में आई हैं। अब यहां की जनता को छोटे छोटे कार्यों के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ईंजन हांफ चुका है जबकि राज्य सरकार का ईंजन अभी तक स्टार्ट ही नहीं हो रहा है। उन्होंने अपनी सक्रियता को दिखाते हुए यहां पर शक्ति प्रदर्शन भी किया। जिसमें सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर के चाचा ज्योति प्रकाश भी मौजूद रहे और उन्होंने कौल सिंह ठाकुर को तलवार भेंट की। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल को पूरा होने में मात्र 2 महीने शेष रह गए हैं और अब केंद्र सरकार का ईंजन पूरी तरह से हांफ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों, शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य संस्थानों की हालत दयनीय हो चुकी है। इस मौके पर द्रंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।