जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
डीसी किन्नौर गोपाल चंद की अध्यक्षता में सोमवार को पोलियों टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए रिकांगपिओ के डीसी कार्यालय में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि जिला किन्नौर में पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत 10 मार्च रविवार को 0 से 5 वर्ष के लगभग 5512 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। डीसी ने बैठक में संबंधित सभी अधिकारियों से कहा कि यह अभियान बच्चों की सेहत से जुडा हुआ है।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रियता से कार्य करने को कहा। अभियान के दौरान चौरा व अक्पा चैक पोस्ट पर ट्रॉजिट बूथ लगाए जाएंगे। ताकि गाडियों व बसों में सफर करने वाले बच्चों को भी यह खुराक पिलाई जा सके। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक मोबाइल वैन भी लगाई जाएगी। यदि कोई बच्चा उस दिन इस खुराक से वंचित रह जाता है तो 11 व 12 मार्च को घर-घर जाकर यह खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, आईटीबीपी, पुलिस, परिवहन तथा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदम सिह नेगी, एसएमओ डॉ. विद्यासागर नेेगी, कार्यक्रम अधिकारी आरसीएच डॉ. एस एस नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एसीडीएस अर्जुन नेगी, बीसीसी कारडिनेटर रमेश चंद नेगी व संबंधितविभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।