सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत भपराल के अंतर्गत पडने वाले गांव बडौन में आजकल आदमखोर तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। दिन-रात घरों के समीप दहाड़ता रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों सरला देवी, दीना नाथ, हाक्मी देवी, प्रमीला देवी, कांता देवी, विद्या देवी व अमरनाथ आदि ने बताया कि पिछले दो दिनों से यह आदमखोर घरों के नजदीक आकर दिन-रात दहाड रहा है। जिस कारण गांव के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस परेशानी से जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को इस मामले की शिकायत दी गई है। लोगों ने इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई व इस समास्या से निजात दिलाने की मांग की है। गांव के छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल छोडने व ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस गांव में 2012 में भी एक आदमखोर ने छोटे बच्चे अंशुल को घायल कर दिया था। बच्चे की बड़ी मुश्किलों से जान बच पाई थी।
इस बारे में भराडी वन रेंज में अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने बताया कि लोगों की इस स्मसया पर कड़ा सज्ञान लिया गया है।आरमखोर से निपटने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा भी लगाया जा रहा है। जिसके लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर काम कर रहे है। मगर यह साफ नहीं हो पाया है कि दिन-रात दहाड़ने वाला यह आदमखोर तेंदुआ है या बाघ प्रजाति का जानवर है। वन विभाग के कर्मचारी पूरी छानबीन में लगे हुऐ है !