नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के विदेश भेजने के नाम पर एजेंट्स की ठगी का शिकार हुए और 75 दिन सऊदी जेल में बिताने के बाद 11 युवक गत रोज वापिस अपने घर पहुँच गए थे। मामले में विदेश भेजने के नाम ठगी करने वाले एजेंटों केे खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर युुवकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा से मिला। जानकारी देते हुए ठगी का शिकार हरजिंदर सिंह ने कहा कि एजेंटों द्वारा सऊदी अरब भेजे गए 14 भारतीयों में से 11 लोग घर वापस आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी भी 3 लोग सऊदी अरब में कंपनी मालिक के पास है। मालिक उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश भेजने वाले एजेंट कादर अली, वसीम अख्तर और आसिफ बिना लाइसेंस के विदेश भेजने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सऊदी अरब भेजने के लिए एजेंटों ने 90 हज़ार की राशि ली थी। उन्होंने कहा कि कंपनी के नाम पर एजेंटों ने उन्हें किसी ठेकेदार के पास बेच दिया था।
हरजिंदर सिंह ने कहा कि उपरोक्त एजेंटों के खिलाफ उन्होंने थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में एसपी मंडी से एजेंटों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत या किसी अन्य कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने की मांग की है।