जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
अपने पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर मीरु, नाथपा सहित उरनी पंचायतों के प्रधान, प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला मुख्यमंत्री के कार्यालय में मिले। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को किन्नौर के कई स्कूलों में बीते कई वर्षों से रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के साथ-साथ अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों की जन समस्याओं से अवगत करवाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के साथ गांव के विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी मिलकर किन्नौर के स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से बच्चों के की पढाई पर असर पड़ रहा है। इस दौरान प्रदेश वन नगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी भी साथ रहे।