एमबीएम न्यूज़/नाहन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत वर्ष 2019-20 के आम बजट को ऐतिहासिक और शानदार करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है, जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे। डॉ. बिंदल ने प्रदेश के हर वर्ग की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाले इस ऐतिहासिक बजट प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि इस बजट मेें हिमाचल प्रदेश के किसानोें की आमदनी को दोगुना करने पर फोकस किया गया है। इसी प्रकार सिंचाई योजनाओं के माध्यम से बिजली के खर्चे में कटौती के माध्यम से जल संरक्षण योजनाओं से बागवानी व कृषि उपदान को बढ़ाने के प्रयासों से हिमाचल का किसान समृद्ध होगा। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह बजट पूरी तरह संतुलित, प्रगतिशील, विकास और रोजगारोन्मुखी है। जिसे समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसान, बागवान, श्रमिक, कर्मचारी वर्ग, मध्यम वर्ग सहित समाज के हर व्यक्ति का इस बजट में ध्यान रखा गया है। डॉ. बिंदल ने कहा कि इस बजट से जहां प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, वहीं युवाओं की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।