जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने सोमवार को रिकांगपिओ में हुई बर्फबारी के बाद हुए नुकसान व निपटारे के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों को बुलाया गया। बैठक में बिजली, पानी, सड़क एवं खाद्य आपूर्ति जैसे जरूरी मुददों पर चर्चा की गई। बैठक में बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए होम गार्डस के जवानों को बिजली विभाग के सहयोग के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।
उन्होने बैठक में कहा कि जिले में जहां-जहां बिजली ट्रांसफार्मर खराब हुए है, उन्हे शीघ्र ठीक किया जाएगा ताकि बिजली की समस्या का शीघ्र निदान किया जा सके। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर काजा तक सड़क सूचारू है। निचार, पूह तथा कल्पा खंड के सभी अवरूद्ध संपर्क मार्गों को भी शीघ्र सूचारू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को पेय जल आपूर्ति सुचारु करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया कि जिला के सभी चिकित्सा केंद्रों में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध है। उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त-उपायुक्त सुरेन्द्र ठाकुर, कमांडेंट होमगार्डस सुरेश चौहान, उप-पुलिस अधीक्षक धन सुख दत्ता, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उदय बौध, अधिशाषी अभियंता विद्युत जेसी नेगी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।