एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा को 70वें गणतंत्र दिवस पर सेना में विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ से अलंकृत किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के गांव नैहरनपुखर के रहनेवाले ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा, क्षेत्र से पहले सैन्यधिकारी हैं जिन्हें सेना के वरिष्ठ सैन्यधिकारी के रूप में तीन सितारों से सुशोभित ले. जनरल रैंक का पद प्राप्त हुआ है। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह तथा हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने इस उपलब्धि पर ले. जनरल शर्मा के पैतृक निवास पर जाकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने 27 मई 2017 को मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का पदभार संभाला था। ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने मेकेनाईज्ड इंफैन्ट्री रेजिमेंट की 9वीं बटालियन में जून 1982 को कमीशन प्राप्त की थी। ले. जनरल शर्मा दिसंबर 2002 से मई 2005 तक स्ट्राइक कोर में इसी बटालियन की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने अपने सैन्य सेवा के दौरान विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों जिनमें – ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन त्रिशूल शक्ति, ऑपरेशन आर्किड एवं ऑपरेशन पराक्रम शामिल हैं, सफलतापूर्वक हिस्सा लिया है।
ले. जनरल शर्मा ने सेना के कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। जिसमें दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज से किए गए सैन्य पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। गार्गी सिन्हा ने बताया कि ले. जनरल ऑपरेशनल प्रभाव को बढ़ाने के साथ-साथ कमान आसूचना और प्रशिक्षण में विशद् अनुभवी हैं। डोकलाम मुद्दे पर इन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है। ले. जनरल शर्मा ने सैन्यकर्मियों के कल्याण से जुड़े विषयों पर अपनी विशेष अभिरूचि रखते हुए भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण के लिए कार्य किया है। जिसके लिए भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने इनकी प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि सैन्य सेवा के दौरान ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा विभिन्न कमान एवं अनुदेशकीय पदों पर रहे हैं। ले. जनरल शर्मा ऑपरेशनल योजना के तहत मिलिट्री ऑपरेशन्स महानिदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर-1 के रूप में जुड़े रहे। ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा मिलिट्री ऑपरेशन महानिदेशालय में मिलिट्री ऑपरेशन (इंफार्मेशन वारफेयर) के अपर महानिदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं। ले. जनरल शर्मा अध्ययन में रूचि रखते हैं तथा साहसिक अभियानों के शौकीन हैं।