एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी विरेंद्र सिंह आर्य के नेतृत्व में छापामारी करते हुए शमशी से दो बाल मजदूरों को छुड़ाने में सफलता हासिल की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी विरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शमशी में एक दुकान वह घर में बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है।
जिस पर उन्होंने बुधवार को पूरी टीम के साथ छापामारी करते हुए दो बाल मजदूरों को छुड़ाने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि एक बाल मजदूर से शमशी स्थित एक किराने की दुकान में काम करवाया जा रहा था। मगर दूसरे को घर में बाल मजदूर के तौर पर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों बाल मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं। जिन्हें जिला बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया गया है।
विरेंद्र सिंह आर्य बताया कि इस टीम में उनके साथ गीतांजलि, कानूनी सलाहकार चंदन पठानिया, अनिल तथा काउंसलर पांदी के अलावा सोशल वर्कर राजकुमार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में बच्चों से बाल मजदूरी करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ चाइल्ड एक्ट व बाल श्रम अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।