लीलाधर चौहान/जंजैहली (मंडी)
सिराज विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक जंजैहली के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी सिराज स्थित जंजैहली के वृत्त गतू में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कि यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देश से चलाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आईसीडीस एडवाइजर संदीप चौहान ने बताया कि 21 से 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले इस सप्ताह का शुभारंभ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश स्लोगन वृत्त के अंतर्गत समस्त सरकारी भवनों के साथ साथ गतू, झरेढ, बगडाथाच व छतरी पंचायत के 400 घरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चस्पां करके की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को सभी पंचायतों में स्त्री अभियान की समीक्षा बैठकों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ ली जाएगी। इसी तरह 23 जनवरी को नई जन्मी बेटियों को पंचायत में बधाई पत्र बांटे जाएंगे। 24 जनवरी को बालिका उत्सव तथा 25 व 26 को ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्टीकर चस्पा अभियान में ग्रामीण राजस्व अधिकारी वृत गतू, ठाकुर दास, एनम शशि बिला पंच, पृथ्वी चंद, आयुर्वेदिक विभाग से निहालचंद ,नंदलाल, कृपाल सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कांता व सहायिका संयोगिता आदि मौजूद रहे।