एमबीएम न्यूज़/नाहन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र की दूरदराज पंचायत हरिपुरखोल में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 60 पात्र महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। उन्होने कहा कि सिरमौर जिला में प्रथम चरण में 2320 निर्धन पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए, जबकि दूसरे चरण में जिला में चार हजार पात्र महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से एक हजार से अधिक पात्र महिलाओं को रसोई गैस वितरित किए जा चुके हैं।
उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला के बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। मगर जो पात्र परिवार इस योजना में कवर नहीं हुए थे, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। जिसमें सभी निर्धन परिवारों, जिनके घर पर रसोई गैस नहीं है, उनको इस योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। शत-प्रतिशत रसोई गैस पर खाना पकाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने को अग्रसर है।
इससे पहले डॉ. बिंदल द्वारा हरिपुरखोल में तीन लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर कार्यकारी जिला निंयत्रक खाद्य एवं आपूर्ति पवित्रा पुंडीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने हिमाचल गृहिणी योजना बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार पांवटा वेदप्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड विकास अधिकारी पांवटा श्री चीमा , स्थानीय प्रधान रीता ठाकुर, माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।