नितेश सैनी/सुंदरनगर
डीएवी सुंदरनगर का तीन दिवसीय वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बच्चों द्वारा देश भक्ति के साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने डीएवी परिवार के सभी सदस्यों और बच्चों को अपना शुभ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 29 वर्ष पहले डीएवी एक छोटी सी संस्था थी। जिसे ज्ञान सिंह सेन व रत्न सिंह सेन ने शुरू किया था।
आज बहुत बड़ा परिवार बन कर सामने आई है। जिस कारण सुंदरनगर व प्रदेश के अनेको बच्चों का भविष्य उज्जवल हुआ है। राकेश जम्वाल ने अपने स्कूल समय को याद करते हुए कहा कि जब हम स्कूल में पड़ते थे तो 70 से 75% प्रतिशत नंबर आने पर मिठाइयां बांटी जाती थी। आज 95% प्रतिशत नंबर आने पर भी माता-पिता बच्चों से नाराज हो जाते है। उन्होंने कहा की आज का समय प्रतिस्पर्धा का युग है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी कल के नहीं आज के नगरिक है, जो देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। उन्होंने पाठशाला की पौधा भेंट करने की परंपरा को खूब सराहा। यह प्रदूषण कम करने की ओर एक सफल कदम है। डीएवी स्कूल सुंदरनगर को और सुंदर बनाने में सदैव सहयोग करता रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा और उपाध्यक्ष दीपक सेन व स्कूल प्रिंसिपल मोहित चुग उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम में भगवान चैतन्य मुनि और सत्यप्रिया यति भी उपस्थित रहे।