सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
महाराष्ट्र के पुणे में चल रही खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट में घुमारवीं के निशांत ने कुश्ती मुकाबले में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर घुमारवीं व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वीरवार को निशांत का उनके शहर घुमारवीं पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर निशांत व उनके कोच जगदीश राव को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व इस खुशी के मौके प मिठाई बांटी गई। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर राजेंद्र गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार ने युवाओं के आगे बढने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका फायदा प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है और कई युवा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निशांत ने कुश्ती में मेडल जीतकर खेलो में धाक जमाई है। राजेंद्र गर्ग ने कहा की खेलो को लेकर चलाई गई योजना के कारण अधिक से अधिक युवा खेलो में भाग्या आजमा रहे हैं और मैडल ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं को इन योजनाओ का लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर सभी ने निशांत को शानदार जीत पर बधाई दी। इस मौके पर विधायक ने निशांत के कोच व घुमारवीं के पहलवानों की प्रशंसा भी की।