वी कुमार/मंडी
आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी रोजना नि:शुल्क भोजन मिल सकता है। ह्युमन मुक्ति ट्रस्ट ने इस दिशा में कार्य करना शुरू किया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में लंगर खिलाने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन इसे सुचारू रूप से चलाने में अभी समय लग सकता है। अभी ट्रस्ट की तरफ से एक बार लंगर खिलाया गया है जबकि रविवार को फिर से लंगर खिलाने पर विचार किया जा रहा है। ट्रस्ट यह कार्य जनसहयोग से कर रहा है। जितना इसमें जनसहयोग मिलेगा उतना ही इस कार्य को आसानी से किया जा सकेगा।
ट्रस्ट के सदस्य लुदर दत्त, विजय कुमार, संजय सैनी, लालमन सैनी और अमन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ आए तीमारदारों को खाने के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में रोजाना लंगर खिलाने की व्यवस्था पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि जब तक रोजाना लंगर की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक बीच-बीच में लंगर लगाकर तीमारदारों की मदद की जाएगी। वहीं इन्होंने इस कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से मिल रहे सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया।