एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
14 जनवरी 2018 हिमाचल प्रदेश लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत लगे मेडिकल कैंप से हज़ारों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा”प्रयागराज में मकर संक्रांति के पावन पर्व से कुंभ मेले की शुरूआत हो गई है।कुम्भ मेला भारतीय समाज का ऐसा पर्व है, जिसमें एक ही स्थान पर पूरे भारत के दर्शन होते हैं। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने पहुँच रहे हैं।
श्रद्धालुओं को वहाँ पहुँचने पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा 4 मार्च तक चलने वाले कुम्भ में मेडिकल कैंप लगाया गया है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैम्प में 4 पैथालॉजी लैब स्थापित की गई है। इस मेडिकल कैंप में हर दिन औसतन 700 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश से बाहर भी लोगों को सुविधा पहुँचाना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है। अगर मैं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बात करूँ तो अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा व सांसद स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम की शुरूआत की है।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 8 गाड़ियों ने अब तक 55 हज़ार से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुँचाया है। इस महीने मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में 8 गाड़ियां और जुड़ रही हैं। इन गाड़ियों के जुड़ जाने से सेवा की व्यपकता बढ़ेगी। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू की गई थी। जिस गति से ये सेवाएँ लोकप्रिय हो रही हैं। उसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि 14 अप्रैल 2019 को इस सेवा के एक साल पूरा होने पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा व सांसद स्वास्थ्य मेला के लाभार्थियों की संख्या 1.5 लाख के पार पहुँच जाएगी।