वी कुमार/मंडी
हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि रोजगार और नौकरी दोनों अलग-अलग हैं। इन्हें एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह बात उन्होंने मंडी में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। प्रो. बंसल ने कहा कि डिग्री प्राप्त करने के बाद युवा सिर्फ नौकरी की तरफ ही भागता है। वह यही सोचता है कि उसे सरकारी या नीजि क्षेत्र में अच्छी नौकरी मिल जाए, जबकि भारत जैसे देश में उद्यमिता के ढेरों अवसर हैं।
डिग्री हासिल करने के बाद यदि युवा उद्यमिता की तरफ अपने कदम बढ़ाए तो वह दूसरों को रोजगार देने वाला बन सकता है। उन्होंने कहा कि आज लोगों को अपनी सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है। इस परिवर्तन के तहत इंडिया से भारत में आने की जरूरत है। भारत के साथ माता शब्द हमेशा जुड़ना चाहिए, नहीं तो इसका असली महत्व कोई जान नहीं पाएगा। इस मौके पर उन्होंने एबीवीपी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
राज्य स्तर का पहला पुरस्कार जयसिंहपुर के अभिषेक ने, दूसरा पुरस्कार शिमला के रवि ठाकुर ने और तीसरा पुरस्कार मंडी की प्रिया ठाकुर ने जीता। इन्हें क्रमशः 25, 15 और 11 हजार की राशि ईनाम स्वरूप दी गई। वहीं जिला स्तर पर कडकोह के रोहित ने पहला, लड़भड़ोल के अभिषेक ने दूसरा और सुंदरनगर के विशाल ठाकुर ने तीसरा पुरस्कार जीता। इन्हें क्रमशः 5, 3 और 2 हजार की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की गई। इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. नागेश ठाकुर और पूर्व प्रांत अध्यक्ष पृथीपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।