नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिला को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इसकी जानकारी शनिवार को इंडियन ऑयल, शिमला के प्रबंधक (एलपीजी-सेल्स) उपभोक्ता सेवा सेल रवि कुमार धीमान ने सुंदरनगर की ग्राम महादेव में ग्राम पंचायत प्रधान, वार्डपंचों और अन्य लोगो की उपस्तिथि में दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन सभी बीपीएल परिवार की महिला को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा जो उज्ज्वला योजना के पूरक आवेदन की 14 शर्तों को पूकरेंगी।
इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड या आईआरडीपी की लिस्ट में नाम होना आवश्यक नहीं है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र महिला को दो फ़ोटो, बैंक की पास बुक की कॉपी, राशनकार्ड की कॉपी और परिवार के सभी बालिग सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन फार्म नज़दीक की इंडेन गैस एजेंसी पर फ्री उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पंचायत में उपस्थित लोगों के लिए एलपीजी सेफ्टी कैंप भी लगाया गया। लोगो को सुरक्षित एलपीजी के प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।